भक्ति, शक्ति और परंपरा का संगम, बक्सर में निकली भव्य महावीरी झंडा शोभायात्रा











                                           


  • बजरंगबली के जयघोष से गूंज उठा शहर
  • 26 अखाड़ों की भव्य शोभायात्रा ने मोहा मन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मंगलवार को पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह के साथ महावीरी झंडा महोत्सव मनाया गया. हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन के ग्यारह बजे से विभिन्न अखाड़ों में बजरंगबली की पूजा-अर्चना, हवन और शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद पगड़ी और सलामी की रस्म अदा कर प्रसाद वितरण हुआ. दोपहर बाद शहर के अलग-अलग मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अखाड़ों के सदस्यों ने पारंपरिक शस्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाए. पूरा शहर जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारों से गूंज उठा.

शोभायात्रा में दिखा उत्साह, आकर्षण का केंद्र रहा महावीरी रथ

करीब तीन बजे सभी अखाड़े श्रीचंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा पहुंचे, जहां से नगर भ्रमण की शुरुआत हुई. इस दौरान महावीरी रथ शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बना. खूबसूरती से सजे इस रथ पर बजरंगबली की भव्य मूर्ति विराजमान थी. अखाड़ों के सदस्य केसरिया साफा बांधे, हाथों में तलवार, भाला, लाठी और फरसा लिए बजरंगबली के जयघोष के साथ चल रहे थे. चौक-चौराहों पर उन्होंने पारंपरिक शस्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे.

हर तरफ दिखी भक्ति की छटा, प्रशासन रहा मुस्तैद

शहर के हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी झंडियों और झालरों से सजाया गया था. पूरे मार्ग में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. हर चौक-चौराहे पर पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई थी, जबकि हर अखाड़े के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

शहर के 26 अखाड़ों ने लिया भाग

महावीरी झंडा महोत्सव में शहर के 26 प्रमुख अखाड़ों ने भाग लिया, जिनमें गोला बाजार, थाना रोड, अदालत गेट, पीपी रोड, उत्तरी ठठेरी बाजार, नव युवक संघ, रामरेखा घाट, मल्लाह टोली, हनुमान फाटक, जई मुहल्ला, बालक दल, महावीर स्थान तुरहा टोली, बड़ी बाजार, सिविल लाइंस, अस्पताल मोड़, बुधनपुरवा, हनुमान नगर, सोहनी पट्टी, चरित्रवन, खलासी मुहल्ला, पंचमुखी महावीर एकता मंच, श्री राम भक्त हनुमान पूजा समिति और गजाधरगंज के अखाड़े शामिल थे.

श्रद्धा और जोश से सराबोर रहा माहौल

शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर भक्तिमय नजर आया. श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ भगवान बजरंगबली की महिमा का गुणगान कर रहे थे. महावीरी झंडा महोत्सव के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, आयोजकों और श्रद्धालुओं की अहम भूमिका रही.











Post a Comment

0 Comments