कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक मनीष पटेल पहुंचे बक्सर, चुनावी रणनीति पर चर्चा

कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करना आवश्यक है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पार्टी में किसी मेहनती कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी को पूरा सम्मान दिया जाएगा.
कांग्रेस जनों के साथ बैठक करते जिला पर्यवेक्षक मनीष पटेल (दाएं से प्रथम)










                                           


  • चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का आह्वान
  • राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव पहुंचाने का लिया गया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बक्सर जिला के पर्यवेक्षक मनीष पटेल का आज कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर मनीष पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करना आवश्यक है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पार्टी में किसी मेहनती कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी को पूरा सम्मान दिया जाएगा.

पर्यवेक्षक मनीष पटेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री कृष्ण जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार के लिए मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. बूथ कमेटी से लेकर बीएलए तक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित स्थान और प्रतिनिधित्व देने के लिए संकल्पित है.

डॉ. पांडेय ने स्पष्ट किया कि पार्टी में मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाया जाएगा, न कि केवल दिखावे और बयानबाजी करने वालों को. इस अवसर पर बिहार एनएसयूआई के मनोनीत महामंत्री ईसान त्रिवेदी का भी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा, वीरेंद्र राम, अजय यादव, श्रीमती रूनी देवी, संतोष वर्मा, रिंकू देवी, आशा देवी, अजय कुमार ओझा, जयराम राम, शिवकांत मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दुबे, निर्मला देवी, डॉ. सत्येंद्र ओझा, कुमकुम देवी और त्रियोगी मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव पहुंचाने का संकल्प लिया.












Post a Comment

0 Comments