यह सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले कौन लोग हैं और यह समाज में किस तरह की मानसिकता पैदा कर रहा है." उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा.
- राजकुमार चौबे ने सामाजिक जागरूकता और आंदोलन की चेतावनी दी
- बक्सर नगर में मीट-मांस की दुकानें खुलने पर जताई नाराजगी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर भोजपुरी संगीत में बढ़ती अश्लीलता को लेकर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने गंभीर चिंता व्यक्त की. शुक्रवार को चुरामनपुर के बीएफसी कैफे में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि यह अश्लीलता सनातन संस्कृति पर कलंक है और इसे रोकने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है.
राजकुमार चौबे ने कहा, "भोजपुरी भाषा कभी भक्तिरस और प्रेम का प्रतीक हुआ करती थी, लेकिन आज के अश्लील गाने हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले कौन लोग हैं और यह समाज में किस तरह की मानसिकता पैदा कर रहा है." उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसके खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा.
इसके साथ ही चौबे ने बक्सर नगर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से मीट-मांस की दुकानें खुलने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे दुकानों को मनमाने तरीके से खोलने की अनुमति दी गई, जबकि इनके लिए पूर्व से ही स्थान निर्धारित हैं. उन्होंने कहा, "यह हमारी धार्मिक नगरी के मूल स्वरूप के खिलाफ है और प्रशासन को इसे लेकर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इसके खिलाफ कभी भी तेज आंदोलन शुरू किया जा सकता है."
इसके अलावा, उन्होंने बक्सर को एक वैश्विक धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "बक्सर, काशी और अयोध्या से भी प्राचीन नगरी है, लेकिन पहचान और विकास की दौड़ में इसकी घोर उपेक्षा हुई है. अब समय आ गया है कि हम अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को पुनः स्थापित करें. बक्सर का विकास होगा, तभी बिहार और देश भी आगे बढ़ेगा."
इस अवसर पर शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन विगत सात वर्षों से वंचित समाज के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्यरत है. संगठन समय-समय पर सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता है और होली, दीपावली जैसे पर्व गरीब परिवारों के साथ मनाकर समाज में समानता और सद्भावना का संदेश देता है.
मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि विश्वामित्र सेना पूरे शाहाबाद क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और बक्सर को विश्वविख्यात धार्मिक केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है.
समारोह में सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और बक्सर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया गया.
0 Comments