अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

इस मैराथन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. इसके बाद सुबह 08:00 बजे से किला मैदान, बक्सर में महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कबड्डी और खो-खो प्रमुख हैं.










                                           


  • महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण पर रहेगा विशेष जोर
  • मैराथन, खेल प्रतियोगिताएं, सेमिनार और सम्मान समारोह का होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर बक्सर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष महिला दिवस की थीम "सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार, समानता तथा सशक्तिकरण" है. इसे ध्यान में रखते हुए जिले में महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.

कार्यक्रमों की शुरुआत पूर्वाह्न 07:30 बजे मिनी महिला मैराथन से होगी, जो 11 नंबर लख से महदह पुल तक आयोजित की जाएगी. इस मैराथन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है. इसके बाद सुबह 08:00 बजे से किला मैदान, बक्सर में महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कबड्डी और खो-खो प्रमुख हैं.

महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन, बक्सर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से एक सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जो अपने अनुभव साझा करेंगी और महिलाओं को प्रेरित करेंगी. इसके साथ ही, मिनी महिला मैराथन और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा, समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

अपराह्न 12:30 बजे समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन होगा. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और समानता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है.

इन कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सम्मान एवं समानता दिलाने के लिए प्रेरित करना है. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है, ताकि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया जा सके.











Post a Comment

0 Comments