तिलक के दिन दूल्हा हुआ गायब, परिजन परेशान, तलाश में जुटी पुलिस

शुक्रवार को सुनील कुमार का तिलक समारोह था, और वह उड़ीसा से बक्सर के लिए यात्रा कर रहा था. सुनील सुबह बक्सर स्टेशन पर उतरा और फिर ऑटो से रसड़ा जाने के लिए रवाना हुआ. हालांकि, समय पर घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों को चिंता होने लगी.











                                           


- शादी से पहले ही दूल्हा हुआ लापता, परिजनों में हड़कंप
- नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, ऑटो का पता लगाने में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शुक्रवार को तिलक समारोह के दिन एक अजीब घटना घटी, जब शादी के दिन दूल्हा गायब हो गया. इस घटना से परिवार के लोग परेशान हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस से मदद की गुहार लगाई. नगर थाना पुलिस गायब दूल्हे की तलाश में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बलिया जिले के रसड़ा गांव निवासी पारसनाथ के बेटे सुनील कुमार की शादी तय हुई थी. वह उड़ीसा में टाटा कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करता है. शुक्रवार को सुनील कुमार का तिलक समारोह था, और वह उड़ीसा से बक्सर के लिए यात्रा कर रहा था. सुनील सुबह बक्सर स्टेशन पर उतरा और फिर ऑटो से रसड़ा जाने के लिए रवाना हुआ. हालांकि, समय पर घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों को चिंता होने लगी.

जब परिजनों ने युवक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद परिजनों ने बक्सर आकर नगर थाना पुलिस से गुहार लगाई और युवक की तलाश करने का अनुरोध किया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है. कैमरों में युवक को ऑटो में सवार होते हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. पुलिस अब उस ऑटो की पहचान कर युवक की तलाश में जुटी है.

परिजनों का कहना है कि उन्हें इस घटना से बहुत धक्का लगा है और वे लगातार युवक की तलाश में पुलिस के साथ हैं. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है.












Post a Comment

0 Comments