वाहन में सवार तीन लोग दिल्ली से लौटने की बात कह रहे थे, लेकिन इतनी बड़ी राशि को लेकर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने तत्काल रुपये जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी. टीम पहुंच गई है और अब मामले की जांच कर रही है.
- यूपी से बिहार में प्रवेश कर रही कार की तलाशी में बरामद हुए नोटों के बंडल
- इनकम टैक्स विभाग जांच में जुटा, पुलिस ने जब्त की रकम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप रामदास राय डेरा ओपी की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये नकद जब्त किए. पुलिस के मुताबिक, यूपी की सीमा से बिहार में प्रवेश कर रही एक कार की तलाशी लेने पर यह बड़ी रकम बरामद हुई. वाहन में सवार तीन लोग दिल्ली से लौटने की बात कह रहे थे, लेकिन इतनी बड़ी राशि को लेकर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने तत्काल रुपये जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी. टीम पहुंच गई है और अब मामले की जांच कर रही है.
रकम को लेकर नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज
शुक्रवार की शाम पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें तीन लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे दिल्ली गए थे और वापस लौट रहे थे. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर से 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस ने जब उनसे पैसों के स्रोत को लेकर दस्तावेज मांगे, तो वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली और मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी.
जांच में जुटी इनकम टैक्स टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदिग्ध गतिविधियों का संकेत मिला है. उन्होंने कहा, "फिलहाल पूरी राशि को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."
वहीं, एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनकम टैक्स विभाग की टीम जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह राशि किसकी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग संयुक्त रूप से मामले की तहकीकात कर रहे हैं.
0 Comments