कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र हितों के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर रहे हैं. उनके चयन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया.
- छात्र राजनीति में सक्रिय युवाओं को मिली अहम जिम्मेदारी
- रंजन ओझा बने प्रदेश महासचिव, कांग्रेस नेतृत्व ने जताया भरोसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए दो दर्जन से अधिक छात्रों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस विस्तार में उन युवाओं को विशेष रूप से स्थान दिया गया है, जो लंबे समय से जमीनी स्तर पर छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं और विश्वविद्यालयों में छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्षरत हैं.
बक्सर जिले के चार युवा इस नई प्रदेश कमिटी में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए गए हैं. रंजन ओझा, ईशान त्रिवेदी और विशाल खरवार को प्रदेश महासचिव बनाया गया है, जबकि अभिषेक मिश्रा को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. रंजन ओझा बक्सर जिले के दियारांचल क्षेत्र स्थित बड़ा सिहनपुरा गांव के निवासी हैं. वे डी.के. कॉलेज के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं.
रंजन ओझा ने 2018 में डी.के. कॉलेज की एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. तब से वे कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र हितों के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर रहे हैं. उनके चयन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया.
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कहा कि रंजन ओझा की प्रदेश महासचिव के रूप में नियुक्ति से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय समेत पूरे जिले के कॉलेजों में संगठन को मजबूती मिलेगी. यह कांग्रेस और एनएसयूआई के आंतरिक लोकतंत्र का भी प्रमाण है कि आम गरीब परिवार से आने वाले युवाओं को प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने का अवसर दिया जा रहा है. उनकी यह नियुक्ति उन तमाम नौजवानों के लिए प्रेरणा होगी, जो संगठन को सुदूर क्षेत्रों तक मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं ने जताई खुशी
कांग्रेस और एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं ने भी रंजन ओझा की नियुक्ति पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रंजन ओझा उन चुनिंदा युवा नेताओं में से एक हैं, जिनकी लेखन और भाषण शैली प्रभावशाली है. साथ ही, वे कैंपस राजनीति और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली को गहराई से समझते हैं. उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी.
छात्रों की आवाज बुलंद करने का संकल्प
अपनी नियुक्ति पर रंजन ओझा ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे छात्रों की समस्याओं के खिलाफ और मजबूती से संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस के जनवादी और लोकतांत्रिक विचारों को छात्रों तक पहुंचाने का कार्य करूंगा. सामाजिक न्याय की लड़ाई में मैं अपने नेता राहुल गांधी जी के साथ खड़ा रहूंगा और छात्र हितों के लिए सदैव आवाज उठाता रहूंगा."
0 Comments