वीडियो : श्रद्धा और उल्लास के साथ पूरे जिले में संपन्न हुआ होलिका दहन

जिस तरह से आज होलिका का दहन हो रहा है, उसी प्रकार लोगों के दुखों का भी दहन हो जाए, यही ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने सभी से प्रेम और सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की.

 











                                           



- वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ होलिका दहन
- नगर और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने की परिक्रमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में गुरुवार रात 10:37 बजे के बाद वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन का शुभारंभ हुआ. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सभी अपने-अपने घरों से निकलकर होलिका दहन में शामिल हुए और पूरे श्रद्धा भाव के साथ पूजा-अर्चना की.

नगर के महाराजा पेट्रोल पंप के समीप आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा अंबेडकर चौक सहित नगर के विभिन्न इलाकों में भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होलिका दहन संपन्न हुआ. देर रात तक श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित होकर होलिका की परिक्रमा करते रहे और सुख-समृद्धि की कामना की.

पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्दपूर्ण होली का संदेश

होलिका दहन के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. होली को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा रहा ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.

दुखों के दहन की कामना, प्रेम और सद्भाव से होली मनाने की अपील

रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने होलिका दहन की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह से आज होलिका का दहन हो रहा है, उसी प्रकार लोगों के दुखों का भी दहन हो जाए, यही ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने सभी से प्रेम और सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की.

होलिका दहन के इस शुभ अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और रंगोत्सव को लेकर उत्साहित दिखे. अब जिलेभर में 15 मार्च को धूमधाम से होली मनाई जाएगी.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments