कहा कि किसान देश, बिहार और बक्सर की रीढ़ की हड्डी हैं और उनके विकास के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है. किसानों ने इस अवसर पर उर्वरक और बीज की काला बाजारी सहित कई समस्याओं को उठाया.
- किसानों की समस्याओं को लेकर जुटे हजारों किसान
- अखिलेश कुमार सिंह बोले- किसानों के बिना विकास अधूरा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोजपा (रामविलास) द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से हजारों किसान शामिल हुए. पंचायत की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव विजय नारायण तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व किसान नेता अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सूचीबद्ध किया. उन्होंने कहा कि किसान देश, बिहार और बक्सर की रीढ़ की हड्डी हैं और उनके विकास के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है. किसानों ने इस अवसर पर उर्वरक और बीज की काला बाजारी सहित कई समस्याओं को उठाया.
अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं, जिसमें किसान सम्मान निधि, मखाना बोर्ड, निफ्टम, नकदी खेती के लिए कार्यशालाएं और क्रय केंद्रों की स्थापना शामिल है. उन्होंने किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
इस महापंचायत में प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मिकू राय, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, आईटीसेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, बिकास भगत, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे.
0 Comments