वेंडिंग ज़ोन निर्धारित करने के फैसले पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देर से ही सही, लेकिन नगर परिषद ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो सराहनीय है.
- राजकुमार चौबे बोले- देर से ही सही, पर यह सराहनीय कदम
- अब खुले में नहीं बिकेगा मांस, वेंडिंग ज़ोन में होंगी दुकानें
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : परिषद द्वारा खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने और वेंडिंग ज़ोन निर्धारित करने के फैसले पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देर से ही सही, लेकिन नगर परिषद ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो सराहनीय है.
राजकुमार चौबे ने कहा कि विश्वामित्र सेना लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी और चिंतित थी कि बक्सर नगर में जगह-जगह मांस की दुकानें खुलने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है. अब जब नगर परिषद ने इस पर ठोस निर्णय लिया है, तो यह नगर के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
नगर परिषद का फैसला और योजना
नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि नगर में अब खुले में मांस बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. इसके अलावा, नगर परिषद भवन के पास बने वेंडिंग ज़ोन को पूरी तरह मांस व्यापार के लिए आरक्षित किया जाएगा, जबकि सब्जी विक्रेताओं को किला मैदान के पीछे शिफ्ट किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नगर में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि धार्मिक नगरी की पवित्रता बनी रहे.
अतिक्रमण हटाने की भी योजना
नगर परिषद ने न केवल मांस की दुकानों को वेंडिंग ज़ोन में सीमित करने की योजना बनाई है, बल्कि पूरे नगर में अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगी दुकानों को जल्द ही हटाया जाएगा.
रामनवमी से पहले सख्त कदम उठाने की मांग
विश्वामित्र सेना के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने प्रशासन से मांग की है कि यह फैसला जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक मर्यादा बनी रहे. राजकुमार चौबे ने कहा कि आगामी रामनवमी पर्व के दौरान नगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, ऐसे में खुले में मांस बिक्री पूरी तरह बंद होनी चाहिए.
अब नगरवासियों की नजर इस बात पर है कि प्रशासन इस फैसले को कितनी जल्दी अमल में लाता है.
वीडियो - 1 : https://www.facebook.com/share/v/1Bketdw49q/
वीडियो - 2 : https://www.facebook.com/share/v/1XkZy7uwB8/
0 Comments