कहना था कि यदि भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा दे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री इसी तरह अनुचित व्यवहार करते रहे तो महागठबंधन चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
![]() |
पुतला दहन करते राजद कार्यकर्ता |
- मुख्यमंत्री के विरोध में राजद का प्रदर्शन, पुतला दहन
- बक्सर में राजद कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सरकारी कार्यक्रम में किए गए व्यवहार को लेकर महागठबंधन ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में शनिवार को बक्सर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया.
प्रदर्शनकारी समाहरणालय रोड से होते हुए आम्बेडकर चौक पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकारी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय मुख्यमंत्री ने अनुचित व्यवहार किया, जिससे बिहार की छवि धूमिल हुई है. इस घटना को लेकर पूरे बिहार में महागठबंधन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया.
राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है. विधानसभा में वे महिला विधायकों के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के मंच पर उनके पैर पकड़ने की घटना हो या केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की बात, यह उनकी अस्थिरता को दर्शाता है. राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर नीतीश कुमार से बिहार का अपमान करवा रही है.
राजद ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की. नेताओं का कहना था कि यदि भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा दे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री इसी तरह अनुचित व्यवहार करते रहे तो महागठबंधन चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
इस प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, श्रीकांत यादव, धनपति चौधरी, संतोष भारती, बबलू यादव, अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, इफ्तखार अहमद, प्रेम खरवार, भगवान चौधरी, प्रभुनाथ चौधरी, शंभू चौधरी, अजय चौहान, अरुण ओझा, अखिलेश यादव, लाटू यादव, गुड्डू यादव, मनोज ठाकुर, ददन पासवान, धर्मराज चौहान, शिवबचन सिंह, उमेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष भारत यादव, लालबाबू यादव, अर्जुन कुशवाहा, अखिलेश पासवान, विनोद यादव, भुट्टो खान, सरोज राजभर, कृष्णवती देवी, अजीत राम, रामशंकर कुशवाहा और दीपक यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments