कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मानसिक और कलात्मक विकास होता है. उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सराहा और कहा कि आज के समय में शिक्षक समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से वे राज्य स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करेंगे.
![]() |
एसपी के हाथों पुरस्कार प्राप्त करती छात्रा |
- कार्यक्रम में 99 बच्चों ने क्विज, पेंटिंग और गणित ओलंपियाड में भाग लिया
- पुलिस अधीक्षक और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर द्वारा गुरुवार को नेहरू स्मारक हाई स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय उन्नत बिहार, विकसित बिहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 99 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी, नाजिश अली, डॉ. तेजबहादुर सिंह एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई.
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मानसिक और कलात्मक विकास होता है. उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सराहा और कहा कि आज के समय में शिक्षक समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से वे राज्य स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करेंगे.
प्रतियोगिता में तीन प्रमुख विधाओं—क्विज, पेंटिंग और गणित ओलंपियाड—में बच्चों ने भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नेहरू स्मारक हाई स्कूल में शिक्षकों की देखरेख में किया गया. डॉ. तेजबहादुर सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधा में कक्षा 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 तक के वर्गों में विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय बिहार दिवस महोत्सव में भेजा जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान संसाधन शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के लिए डे केयर स्टॉल का प्रदर्शन भी किया, जिसमें दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांग बच्चों को स्मार्ट स्टिक और श्रवण यंत्र प्रदान किए.
प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए. गणित ओलंपियाड में कक्षा 9-12 में मयंक चौबे, कक्षा 6-8 में ज्योति कुमारी और कक्षा 1-5 में आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में रोशनी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी और शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रकला में अमित कुमार, जिज्ञासा कुमारी और आयुष कुमार ने पुरस्कार जीते.
निर्णायक मंडल में डॉ. मनीष कुमार शशि, प्रमोद कुमार चौबे, पम्मी राय, अनीता यादव और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे.
0 Comments