उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर धन्यवाद दिया और कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम की नगरी ब्रह्मपुर नगर पंचायत में सेवा करने का अवसर मिला.
- स्वागत समारोह में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने किया जोरदार अभिनंदन
- पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई विदाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर पंचायत ब्रह्मपुर में नए कार्यपालक पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. यह स्वागत समारोह नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो और सभी वार्ड पार्षदों ने श्री वर्मा का बुके, गुलदस्ता, अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर श्री सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर धन्यवाद दिया और कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम की नगरी ब्रह्मपुर नगर पंचायत में सेवा करने का अवसर मिला.
श्री वर्मा ने समारोह में अपने संबोधन में कहा, "मैं सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्रसन्न हूं और मुझे उम्मीद है कि हम सभी मिलकर नगर पंचायत के विकास के लिए काम करेंगे." उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में तेजी लाने का वादा किया.
साथ ही, पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार का नगर पंचायत जगदीशपुर, जिला भोजपुर में स्थानांतरण होने पर उन्हें भी विदाई दी गई. इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने श्री अनिरुद्ध कुमार के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में ब्रह्मपुर में कोई विशेष विकास कार्य नहीं हुआ है.
वार्ड पार्षदों ने इस अवसर पर नए कार्यपालक पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद वर्मा से उम्मीद जताई कि वे अपने कामों से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
स्वागत समारोह में स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार, चांदनी कुमारी, उपेंद्र कुमार, सुनील यादव, जेई वशिष्ठ मुनि सिंह, वार्ड पार्षद राहुल अकेला, पप्पू कुमार, पिंटू सिंह, बबलू सिंह, मंसूर अहमद, गोगा मुसहर, दिलीप तुरहा, सुनील शाह, मंटू कुमार, मोहम्मद एजाज, बसंत नट, स्वच्छताग्रही धीरज अकेला, क्रांति सिंह, जितेंद्र यादव, दिनेश यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
0 Comments