इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि जलजमाव जैसी पुरानी समस्या का भी स्थायी समाधान संभव होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और क्षेत्र की सुंदरता को बेहतर बनाएगा.
मुख्य पार्षद किरण देवी के दो वर्षों के प्रयास से स्वीकृत हुई 1.56 करोड़ की योजना
सड़क चौड़ीकरण और जलनिकासी की समस्या का होगा स्थायी समाधान, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत के विकास कार्यों को एक नई गति मिली है. मुख्य पार्षद किरण देवी के लगातार दो वर्षों की मेहनत रंग लाई है. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने चौसा बाजार की मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और नाले के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. पत्रांक संख्या 3806, दिनांक 3 अप्रैल 2025 के अनुसार लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.
मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि यह योजना चौसा नगर पंचायत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि जलजमाव जैसी पुरानी समस्या का भी स्थायी समाधान संभव होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और क्षेत्र की सुंदरता को बेहतर बनाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद जो कार्य अब तक नहीं हुए, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
चौसा नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और नाला निर्माण से जल निकासी की परेशानी दूर होगी. उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि चौसा को विकसित और आदर्श नगर क्षेत्र के रूप में स्थापित करना लक्ष्य है.
मुख्य पार्षद ने यह भी जानकारी दी कि चौसा बारे मोड़ से शेरशाहगढ़ तक और चौसा स्टेशन रोड से लिंक सड़क होते हुए न्यायपुर अंबेडकर भवन तक की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है. इन मार्गों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा.
उन्होंने आगे बताया कि शेरशाह और हुमायूं के ऐतिहासिक युद्धस्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए वे पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं.
इस ऐतिहासिक कार्य की स्वीकृति मिलने पर चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इस मौके पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बधाई देने वालों में ब्रजबिहारी प्रसाद, मुन्ना खरवार, राम लखन पाल, अधिवक्ता विशाल कुमार, मालाकार धनजी केसरी, वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, आनंद जी रावत, शैलेश कुशवाहा, रिजवान खान, लक्ष्मण पासी, लालजी चौधरी, भरत पांडे, मुन्ना चौधरी, सैयद नसीम, पप्पू शेख, सुनील कुमार समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे.
मुख्य पार्षद किरण देवी ने मंत्री जीवेश कुमार और विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह स्वीकृति संभव हो पाई है. चौसा के चौमुखी विकास के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं.
0 Comments