आगमन से उनके अनुयायियों और श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखा गया. पटना से उनका काफिला बक्सर के लिए रवाना हुआ, जहां वे रामरेखा घाट पर शाम को आयोजित होने वाले गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के 21वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे.
- देवकीनंदन ठाकुर जी का बिहार आगमन, पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
- बक्सर में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का मंगलवार को बिहार आगमन हुआ. वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां भव्य स्वागत किया गया. आयोजनकर्ता विजय मिश्रा के साथ-साथ भाजपा से जुड़े कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.
एयरपोर्ट पर ठाकुर जी महाराज का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में किया गया. उन्हें मधुबनी पेंटिंग, पारंपरिक टोपी और बक्सर की प्रसिद्ध पापड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वागत करने वालों में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय राय, भाजपा के महामंत्री सोनू राय, विनोद राय, अभय तिवारी, धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा पटना नगर के महामंत्री सोनू मिश्रा, सुशील ओझा, मनीष ओझा, अमित मिश्रा और पारस पाठक समेत कई श्रद्धालु और पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.
देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के आगमन से उनके अनुयायियों और श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखा गया. पटना से उनका काफिला बक्सर के लिए रवाना हुआ, जहां वे रामरेखा घाट पर शाम को आयोजित होने वाले गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के 21वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे.
इसके बाद 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ठाकुर जी महाराज द्वारा बक्सर के आईटीआई फील्ड में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार, प्रतिदिन कथा संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
भक्तों को उम्मीद है कि ठाकुर जी के प्रवचनों से बिहार की धरती पर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा. आयोजन को लेकर बक्सर में तैयारियां जोरों पर हैं और श्रद्धालु उत्साहित हैं.
0 Comments