तीन दिन में तीसरा हादसा, फिर गई एक जान, एनएच-922 बना खतरनाक, सड़क पर खड़ी ट्रकों से बढ़ रहा खतरा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह ट्रेलर लेकर बक्सर की ओर तेज गति से आ रहा था. इस दौरान एक पल के लिए उसका ध्यान भटक गया, जिससे ट्रेलर खड़ी ट्रक में जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक केबिन में ही फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.










                                           


टोल प्लाजा से पहले खड़ी ट्रेलर में जा भिड़ी तेज रफ्तार ट्रक
NH-922 पर तीन दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना, स्थानीय लोग डरे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बालू लदी ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा बक्सर टोल प्लाजा से महज 200 मीटर पहले हुआ, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने वाहन से चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी अशोक यादव (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह ट्रेलर लेकर बक्सर की ओर तेज गति से आ रहा था. इस दौरान एक पल के लिए उसका ध्यान भटक गया, जिससे ट्रेलर खड़ी ट्रक में जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक केबिन में ही फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि खासकर आरा से बक्सर की ओर जाने वाली लेन पर खड़ी बालू लदी ट्रकों के कारण लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों में इसी मार्ग पर यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है. 5 अप्रैल को एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था, वहीं 6 अप्रैल को दाह संस्कार में जा रहे चार लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सभी की मौत हो गई थी.

स्थानीय निवासी कृष्णा शर्मा ने घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए वाहन चालकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.











Post a Comment

0 Comments