बताया कि उनसे प्रति बच्चे 210 रुपये की मांग की गई. कई अन्य लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की. जब केंद्र पर बैठी महिला ऑपरेटर से सवाल किया गया, तो उन्होंने छिपे कैमरे पर स्वीकार किया कि आधार बनवाने के लिए पैसे देने होंगे.
![]() |
आधार केंद्र पर कार्य करती महिला ऑपरेटर |
- बक्सर में आधार बनवाना हुआ मुश्किल, समाहरणालय केंद्र पर खुलेआम हो रही वसूली
- 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए 210 रुपये की मांग
- ऑपरेटर ने छिपे कैमरे पर मानी सच्चाई, प्रशासन बेखबर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आम जनता के जीवन में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खोलने से लेकर स्कूल में नामांकन या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक – हर जगह इसकी आवश्यकता होती है. लेकिन बक्सर जिले में आधार कार्ड बनवाना अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है.
दरअसल, जिले में आधार कार्ड केंद्रों की संख्या बेहद कम हो गई है, जिससे सीमित केंद्रों पर भारी भीड़ लग रही है. इसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ संचालक मनमानी वसूली करने लगे हैं. समाहरणालय परिसर स्थित आधार केंद्र इसका उदाहरण है, जहां 15 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनवाने के नाम पर खुलेआम 210 रुपये वसूले जा रहे हैं.
![]() |
आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतीक्षा करते लोग |
छिपे कैमरे पर ऑपरेटर ने मानी सच्चाई
इस बात की शिकायत मिलने के बाद जब संवाददाता मौके पर पहुंचे, तो आरोप सही निकला. सांवाबहार गांव से आए वशिष्ठ यादव ने बताया कि उनसे प्रति बच्चे 210 रुपये की मांग की गई. कई अन्य लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की. जब केंद्र पर बैठी महिला ऑपरेटर से सवाल किया गया, तो उन्होंने छिपे कैमरे पर स्वीकार किया कि आधार बनवाने के लिए पैसे देने होंगे. जब पूछा गया कि यह शुल्क क्यों लिया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब अधिकारी दे सकते हैं.
प्रशासनिक दावों और ज़मीनी हकीकत में फर्क
डीआरडीए निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कुल 9 स्थानों पर आधार कार्ड केंद्र चल रहे हैं, जहां किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता. उधर, कोऑर्डिनेटर दिनेश गुप्ता ने बताया कि केवल सुधार के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक के साथ सुधार के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है. नए आधार कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं है.
प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत?
समाहरणालय परिसर, जहां डीएम और एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं, वहां अगर खुलेआम पैसे वसूले जा रहे हैं, तो यह प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है. जरूरत है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और जवाबदेही तय की जाए.
जनता जागरूक हो और शिकायत दर्ज करे
जिले में जिस तरह से आधार बनवाने के नाम पर वसूली की जा रही है, वह प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. जनता को चाहिए कि वे ऐसे मामलों में आवाज उठाएं और संबंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत करें.
बक्सर जिले में संचालित आधार केंद्रों की सूची:
1. समाहरणालय, बक्सर
2. सदर प्रखंड कार्यालय, बक्सर
3. प्रखंड कार्यालय, चौसा
4. प्रखंड कार्यालय, राजपुर
5. प्रखंड कार्यालय, डुमरांव
6. प्रखंड कार्यालय, चक्की
7. प्रखंड कार्यालय, ब्रह्मपुर
8. प्रखंड कार्यालय, नावानगर
9. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, डुमरांव
आधार बनाने की सुविधा वाले बैंक शाखाएं:
पंजाब नेशनल बैंक:
डुमरांव शाखा
चौगाईं शाखा
मेन रोड, बक्सर शाखा
इंडियन बैंक:
मुख्य शाखा
समाहरणालय रोड शाखा
राजपुर शाखा
बैंक ऑफ इंडिया:
कसिया शाखा
इंडियन ओवरसीज बैंक:
अंबेडकर चौक शाखा
0 Comments