चौसा में आधुनिक खेल स्टेडियम का होगा निर्माण, प्रतिभाओं को मिलेगा निखरने का मौका ..

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त भूमि, जो खेल मैदान के रूप में दर्ज है, उसे स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर









                                           



  • मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में लिया गया अहम निर्णय
  • खेलो इंडिया योजना के तहत स्टेडियम, ओपन जिम और ट्रैक निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :;जिला अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत चौसा के ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 11 के मौजा कनक नारायणपुर, अखौरीपुर गोला (थाना नंबर 34, खेसरा संख्या 516) स्थित 2.81 एकड़ भूमि पर एक आधुनिक खेल स्टेडियम विकसित किया जाएगा.

यह प्रस्ताव नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति एवं सामान्य बोर्ड की संयुक्त बैठक में पारित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की. बैठक का आयोजन 10 दिसंबर 2024 को किया गया था. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त भूमि, जो खेल मैदान के रूप में दर्ज है, उसे स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

निर्माण की प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा बिहार सरकार के खेल निदेशक, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, तथा जिला खेल पदाधिकारी आदित्य कुमार को पत्र भेजा गया है. पत्र के माध्यम से स्टेडियम निर्माण, ओपन जिम की स्थापना एवं युवाओं के लिए दौड़ने के ट्रैक के निर्माण की मांग की गई है. साथ ही, अंचल पदाधिकारी चौसा से भूमि की मापी कराकर उसका प्रतिवेदन भी मांगा गया है, ताकि निर्माण प्रक्रिया में कोई तकनीकी अड़चन न आए.

मुख्य पार्षद किरण देवी ने जानकारी दी कि प्रस्तावित स्टेडियम से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अभ्यास करने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ाएगी, जिससे नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

नगर पंचायत चौसा द्वारा उठाया गया यह कदम क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. खेल मैदान का रूपांतरण एक पूर्ण स्टेडियम में होने से न सिर्फ युवा वर्ग लाभान्वित होगा, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी एक नया केंद्र बन सकता है. क्षेत्र के लोगों में इस निर्णय को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और सभी को उम्मीद है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा.










Post a Comment

0 Comments