कहा कि पिछले पांच महीनों से जम्मू-कश्मीर में शांति का वातावरण बना हुआ था, जो पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं हुआ. इसी कारण उसने अपने पाले हुए आतंकियों से इस तरह का हमला करवाया है.
- पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के खिलाफ बक्सर में एबीवीपी का आक्रोश मार्च
- विद्यार्थी परिषद ने कहा – अब चुप नहीं बैठेगा देश, मिलेगा करारा जवाब
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बक्सर इकाई ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च की अध्यक्षता अभिषेक गुप्ता ने की, जबकि संचालन विराज सिंह ने संभाला. सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निकले इस मार्च के जरिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ तीव्र रोष प्रकट किया गया.
आक्रोश मार्च में मौजूद एबीवीपी के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है. यह हमला केवल निर्दोष हिन्दू पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर हमला है. उन्होंने कहा कि देश अब डरने वाला नहीं है और पाकिस्तान को इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब बहुत जल्द और बुरी तरह मिलेगा.
नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हमला अत्यंत निंदनीय और दुखद है. उन्होंने कहा कि आतंक के विरुद्ध केवल सरकार नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर लड़ना होगा. यह कृत्य भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है. उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक सफाई अभियान शुरू करने की मांग की.
वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि पिछले पांच महीनों से जम्मू-कश्मीर में शांति का वातावरण बना हुआ था, जो पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं हुआ. इसी कारण उसने अपने पाले हुए आतंकियों से इस तरह का हमला करवाया है. लेकिन भारत अब चुप नहीं बैठेगा और इसका करारा जवाब हर हाल में दिया जाएगा.
मार्च के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया. उन्होंने सभी छात्रों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार जताया जिन्होंने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की.
इस आक्रोश मार्च में अमरेंद्र मिश्र, संजित यादव, आदित्य कुमार, आदित्य सिंह, ऋषिनंदन कुमार, अंकित सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, सुधांशु कुमार समेत सैकड़ों युवा शामिल हुए. सभी ने एक सुर में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए संकल्प लिया.
0 Comments