कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है, वह एक कायरतापूर्ण कृत्य है और इसका करारा जवाब मिलना चाहिए. पाकिस्तान बार-बार आतंक को बढ़ावा देकर हमारे देश की अखंडता को चुनौती देता है, लेकिन भारत अब पहले जैसा नहीं रहा. देश की जनता और सरकार अब आतंक के हर स्वरूप को कुचलने के लिए संकल्पबद्ध है.
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद जताया आक्रोश
- शहीदों के परिजनों के साथ एकजुटता का किया ऐलान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. इस घटना पर बक्सर में भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन की जिला अध्यक्ष कंचन देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया और कहा कि भारतवासी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है, वह एक कायरतापूर्ण कृत्य है और इसका करारा जवाब मिलना चाहिए. पाकिस्तान बार-बार आतंक को बढ़ावा देकर हमारे देश की अखंडता को चुनौती देता है, लेकिन भारत अब पहले जैसा नहीं रहा. देश की जनता और सरकार अब आतंक के हर स्वरूप को कुचलने के लिए संकल्पबद्ध है.
कंचन देवी ने कहा कि इस हमले में जिन जवानों और नागरिकों ने अपने प्राण गंवाए हैं, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. यह समय एकजुटता का है और पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि यह हमला केवल कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर आघात है. ऐसे समय में हमें देशहित को प्राथमिकता देते हुए सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकसाथ खड़ा होना चाहिए.
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले का सख्त जवाब दिया जाए ताकि पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी संगठनों को यह संदेश जाए कि भारत की धरती पर अब आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हर भारतीय को अपने स्तर से सेना और सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.
कंचन देवी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से देशविरोधी मानसिकता फैलाने वालों का विरोध करें और सुरक्षाबलों के समर्थन में खड़े रहें. उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में हर नागरिक की भूमिका अहम है.
0 Comments