लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो विक्की राय की पत्नी ने एसपी शुभम आर्य से मिलकर आवेदन दिया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
- बलिरामपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
- एक युवक का फटा सिर, कई महिलाओं को लगी चोटें, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर पंचायत के पुलिया मौजा स्थित बलिरामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंगों द्वारा महिलाओं को लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है. घटना में एक युवक का सिर फट गया जबकि कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं.
पीड़ित पक्ष की ओर से पहले स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो विक्की राय की पत्नी ने एसपी शुभम आर्य से मिलकर आवेदन दिया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी मार्कंडेय राय ने पूर्व सैनिक मोहन सिंह को पहले ढाई बीघा और फिर आठ कट्ठा जमीन लिख दी थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह जमीन धोखाधड़ी से लिखवाई गई थी, जबकि यह मामला 2015 से न्यायालय में लंबित है और अब तक जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है.
बताया गया कि उक्त जमीन पर अब भी मार्कंडेय राय के परिवार का कब्जा है और उन्होंने उस पर खेती भी की थी. जब फसल काटने का समय आया तो उन्होंने गांव वालों को हार्वेस्टर ले जाने से मना कर धमकी दी कि जो कोई फसल काटेगा, उसे गोली मार देंगे. बाद में जब परिवार के सदस्य खुद फसल काटने लगे, उसी दौरान मोहन सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और महिलाओं तथा विक्की राय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
इस झड़प में मोहन सिंह पक्ष के एक व्यक्ति का भी सिर फट गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और एसपी शुभम आर्य के अनुसार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. पीड़ित परिवार ने निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है.
वीडियो :
0 Comments