'भोजन बैंक' ने लगातार दूसरे रविवार जरूरतमंदों को बांटा मुफ्त भोजन ..

संस्था की ओर से तय किया गया है कि यह सेवा अब हर रविवार सुबह 9 बजे से चलेगी, जिसमें कोई भी भूखा व्यक्ति भोजन पा सकेगा. आज लगातार दूसरे रविवार को भी सुबह से ही स्टेशन परिसर में संस्था के सदस्य तैयारियों में जुटे रहे और समय पर भोजन वितरण का कार्य शुरू हुआ.









                                           




  • राजीव कुमार की अगुवाई में भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान की पहल
  • स्थानीय लोगों से श्रमदान कर अभियान में जुड़ने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू हुई ‘भोजन बैंक’ सेवा अब नियमित रूप से जारी है. आज इसका दूसरा रविवार था, जब दर्जनों जरूरतमंदों को गरम और पौष्टिक भोजन वितरित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार की अगुवाई में भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस अभियान को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

गत रविवार को इस सेवा की शुरुआत की गई थी, जिसमें पहली बार स्टेशन परिसर में गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया. संस्था की ओर से तय किया गया है कि यह सेवा अब हर रविवार सुबह 9 बजे से चलेगी, जिसमें कोई भी भूखा व्यक्ति भोजन पा सकेगा. आज लगातार दूसरे रविवार को भी सुबह से ही स्टेशन परिसर में संस्था के सदस्य तैयारियों में जुटे रहे और समय पर भोजन वितरण का कार्य शुरू हुआ.

राजीव कुमार ने बताया कि यह सिर्फ एक सामाजिक सेवा नहीं, बल्कि एक मानवीय जिम्मेदारी है, जिसे हर संवेदनशील व्यक्ति को निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्था की योजना है कि आने वाले समय में इस सेवा को और भी व्यवस्थित और व्यापक बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचे.

भोजन वितरण के दौरान स्वच्छता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया. स्वयंसेवकों ने अनुशासित तरीके से जरूरतमंदों को पंक्तिबद्ध कर भोजन वितरित किया. इस अवसर पर संस्था की ओर से लगाए गए पोस्टर और बैनर के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि वे भी इस पुनीत कार्य में श्रमदान के रूप में सहयोग करें.

कार्यक्रम में इस बार भी समाज के विभिन्न तबकों के लोग मौजूद रहे. राजकीय मध्य विद्यालय, बक्सर के शिक्षक दुर्गेश तिवारी और उच्च विद्यालय, इटाढ़ी के शिक्षक प्रभात शरण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवा कार्य में सहयोग दिया. दोनों शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य केवल भूख मिटाने का नहीं, बल्कि समाज में करुणा और संवेदना को जगाने का प्रयास है.

भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान की यह पहल बक्सर शहर में एक नई सामाजिक चेतना की शुरुआत मानी जा रही है. संस्था का मानना है कि सेवा और सहयोग से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है और ‘भोजन बैंक’ उसी दिशा में एक छोटा मगर ठोस कदम है.










Post a Comment

0 Comments