बक्सर में 30 स्थानों पर लगेगा वाटर एटीएम, नि:शुल्क मिलेगा शुद्ध पेयजल शुद्ध पेयजल ..

प्रथम चरण में 30 वाटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद आवश्यकता अनुसार इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वे ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहे थे. ऐसे में वाटर एटीएम एक स्थायी और प्रभावी विकल्प के रूप में सामने आए हैं.










                                           




  • धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को दी जाएगी प्राथमिकता
  • नगर परिषद की योजना से राहगीरों को मिलेगी बड़ी राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच नगर परिषद बक्सर ने एक अहम और जनहितकारी पहल की है. अब बक्सर नगर के 30 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, जहां से लोग नि:शुल्क शुद्ध और ठंडा पेयजल प्राप्त कर सकेंगे. यह "बक्सर वाटर एटीएम योजना" मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लागू की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी में बड़ी राहत मिल सकेगी.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में 30 वाटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद आवश्यकता अनुसार इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वे ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहे थे. ऐसे में वाटर एटीएम एक स्थायी और प्रभावी विकल्प के रूप में सामने आए हैं.

डीएम के निर्देश के बाद तेज हुई योजना

नगर में वाटर एटीएम लगाने की इस योजना को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का भी समर्थन मिला है. उन्होंने हाल ही में नगर परिषद को निर्देश दिए थे कि भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए तत्काल प्रभाव से शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इन निर्देशों के बाद नगर परिषद ने "नि:शुल्क वाटर एटीएम योजना" को प्राथमिकता में शामिल करते हुए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है.

चौसा नगर पंचायत से बेहतर होगी व्यवस्था

बक्सर नगर परिषद की यह योजना चौसा नगर पंचायत में हुए सफल प्रयोग से प्रेरित है. वहां अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन बक्सर नगर परिषद की योजना और भी प्रभावशाली होगी. कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि चौसा की तुलना में बक्सर में और अधिक किफायती और टिकाऊ वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. जिससे राहगीरों को लंबे समय तक लाभ मिल सकेगा.

100% नि:शुल्क रहेगी सेवा

फिलहाल शहर के कुछ इलाकों में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा वाटर एटीएम संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन वहां मामूली शुल्क देना पड़ता है. वहीं नगर परिषद द्वारा लगाए जाने वाले वाटर एटीएम पूरी तरह नि:शुल्क होंगे. आमजन सीधे इन एटीएम से स्वच्छ पानी प्राप्त कर सकेंगे. यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जो दिनभर बाहर रहते हैं और शुद्ध जल के लिए परेशान रहते हैं.

देखरेख पर उठी चिंता

हालांकि, कुछ नागरिकों ने आशंका जताई है कि नि:शुल्क सेवा होने के कारण कहीं इसकी देखरेख में लापरवाही न हो जाए. जैसा कि अक्सर सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था में देखा जाता है. लोगों की मांग है कि वाटर एटीएम की नियमित निगरानी और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि यह सुविधा स्थायी रूप से बनी रहे.

नगर परिषद की योजना से उम्मीदें बढ़ीं

बक्सर नगर परिषद की यह पहल न केवल शहर को स्मार्ट बनाएगी बल्कि नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करेगी. यदि "बक्सर वाटर एटीएम योजना" सफल होती है तो अन्य नगर पंचायतों और जिलों के लिए यह एक प्रेरणा बन सकती है. आने वाले समय में यह पहल बक्सर को स्वच्छ, स्वस्थ और जनकल्याणकारी शहर की दिशा में आगे बढ़ा सकती है.










Post a Comment

0 Comments