बक्सर के शुभम ने बिहार क्रिकेट में मचाई धूम, चाइना मैन बॉलर के रूप में हुआ चयन ..

विशेष चयन प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलिल अंकोला और कार्सन घावरी भी मौजूद थे. उन्होंने बीसीए के चयनकर्ताओं और कोचिंग टीम के साथ मिलकर खिलाड़ियों की तकनीक, अनुशासन और क्षमता का मूल्यांकन किया. 










                                           




  • 12वीं में पढ़ाई और क्रिकेट का संतुलन बना रहा शुभम. नौवीं से ही शुरू की थी क्रिकेट की तैयारी
  • चार हजार खिलाड़ियों में पाया स्थान. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की निगरानी में हुआ चयन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गेंदबाज खोज अभियान का समापन शनिवार को पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम में हुआ. इस चयन अभियान में बिहार के विभिन्न जिलों से आए चार हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया. लेकिन इन हजारों खिलाड़ियों के बीच बक्सर जिले के शुभम कुमार पांडेय ने अपनी खास पहचान बनाई है.

बाइपास रोड, बक्सर निवासी आशुतोष कुमार पांडेय के पुत्र शुभम कुमार पांडेय वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से रहा है. उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा नौवीं कक्षा से शुरू की थी और अब उनकी मेहनत रंग लाई है. शुभम का चयन चाइना मैन बॉलिंग शैली में किया गया है, जो बेहद दुर्लभ और प्रभावी मानी जाती है.

इस विशेष चयन प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलिल अंकोला और कार्सन घावरी भी मौजूद थे. उन्होंने बीसीए के चयनकर्ताओं और कोचिंग टीम के साथ मिलकर खिलाड़ियों की तकनीक, अनुशासन और क्षमता का मूल्यांकन किया. शुभम ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी और नियंत्रण से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अंतिम 25 खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली.

शुभम के चयन की खबर मिलते ही बक्सर में खुशी की लहर दौड़ गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं समाजसेवी डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने शुभम को बक्सर की शान बताते हुए कहा कि जिले का यह होनहार युवा आने वाले समय में राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना परचम लहराएगा. वहीं भाजपा नेत्री एवं योग प्रशिक्षिका वर्षा पांडेय ने शुभम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिले को गौरवान्वित किया है और यह उपलब्धि आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.

इस चयन अभियान में पुरुष वर्ग से 20 और महिला वर्ग से 5 गेंदबाजों को चुना गया है. अब सभी चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर सकें.

शुभम का चयन यह साबित करता है कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती. लगातार अभ्यास, समर्पण और लक्ष्य के प्रति निष्ठा ही किसी भी खिलाड़ी को सफलता के शिखर तक पहुंचा सकती है. बक्सर के क्रिकेट प्रेमी शुभम को अब एक चमकते सितारे के रूप में देख रहे हैं और सभी को उम्मीद है कि वह एक दिन भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगे.










Post a Comment

0 Comments