चालक ने बताया कि बालू ट्रक में कम था और वह अधिक लोड लेकर नहीं चल रहा था. उसका कहना है कि ग्रामीण सड़क पर ट्रक चलाना कानूनन मना है, यह स्पष्ट कहीं लिखा नहीं गया था.
- बक्सर में निरीक्षण के दौरान ट्रक चालक से एसडीएम ने की अभद्रता
- वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अधिकारियों के रवैए पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बालू लदे ट्रक को ग्रामीण सड़क पर ले जाना एक चालक को उस वक्त भारी पड़ गया, जब निरीक्षण पर निकले प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे बीच सड़क पर रोककर थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना भोजपुर-सिमरी रोड की बताई जा रही है, जहां डीएम अंशुल अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने ट्रक चालक को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक चालक कुछ कहने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अधिकारी ने उसकी बात सुने बिना उस पर हाथ उठा दिया. इस घटना को लेकर आम लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन के इस व्यवहार को अस्वीकार्य बता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
चालक की सफाई और पूरी घटना का विवरण
पीड़ित चालक शिवजी यादव का कहना है कि वह बिहटा से बालू लेकर देवरिया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ट्रक मालिक का फोन आया कि गाड़ी को नियाज़ीपुर ले जाओ. इसी निर्देश के तहत वह मार्ग बदलकर वहां जा रहा था. तभी अधिकारियों ने गाड़ी रोक दी और पूछताछ के दौरान एसडीएम ने थप्पड़ मार दिया.
चालक ने बताया कि बालू ट्रक में कम था और वह अधिक लोड लेकर नहीं चल रहा था. उसका कहना है कि ग्रामीण सड़क पर ट्रक चलाना कानूनन मना है, यह स्पष्ट कहीं लिखा नहीं गया था.
एसडीएम की सफाई और प्रशासनिक पक्ष
एसडीएम राकेश कुमार ने सफाई दी कि ट्रक चालक ग्रामीण सड़क पर भारी वाहन लेकर जा रहा था जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि चालक से कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन उसने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया, जिसके बाद उसे नियंत्रित करने के लिए सख्ती करनी पड़ी.
लोगों में नाराजगी, उठी कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग कह रहे हैं कि यदि चालक से गलती हुई थी तो उसे समझाया जाना चाहिए था न कि सड़क पर अपमानित किया जाता. इस घटना ने एक बार फिर अधिकारियों की कार्यशैली और आम लोगों के साथ उनके व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वीडियो :
0 Comments