चर्चा में यह महसूस किया गया कि संस्था को नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, ताकि आगामी आयोजनों को अधिक योजनाबद्ध ढंग से संचालित किया जा सके. इसी क्रम में सर्वसम्मति से वर्तमान कोर कमेटी को भंग कर दिया गया.
- परशुराम शोभा यात्रा के समापन पर प्रस्तुत हुआ आय-व्यय का लेखा-जोखा
- आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी हुई चर्चा, नई टीम जल्द होगी घोषित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सनातन सेवा संस्थान की बैठक बसाव मढिया के प्रांगण में परशुराम शोभा यात्रा के समापन हेतु आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने और कोर कमेटी को भंग करने के विषय पर आयोजित की गई. बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों व आमंत्रित आगंतुकों ने सामूहिक रूप से कोर कमेटी को भंग करने पर सहमति दी. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि संस्थान की नई कोर कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा.
बैठक की शुरुआत परशुराम शोभा यात्रा से संबंधित आय-व्यय के विवरण के साथ शुरू हुई. कोषाध्यक्ष ने विस्तारपूर्वक बताया कि आयोजन में कहां-कहां कितना खर्च हुआ और कितनी धनराशि प्राप्त हुई. सदस्यों ने लेखा-जोखा सुनने के बाद संतोष व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया.
इसके बाद संस्था की वर्तमान कोर कमेटी की समीक्षा की गई. चर्चा में यह महसूस किया गया कि संस्था को नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, ताकि आगामी आयोजनों को अधिक योजनाबद्ध ढंग से संचालित किया जा सके. इसी क्रम में सर्वसम्मति से वर्तमान कोर कमेटी को भंग कर दिया गया.
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आगे संस्थान किन धार्मिक, सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव भी रखे, जिन पर आगामी बैठक में निर्णय लिए जाएंगे.
सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि संस्थान को एक नई दिशा देने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे और नई कमेटी के गठन में निष्पक्षता, सक्रियता व सेवा-भाव को प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक का समापन सामूहिक सहमति व भावी योजनाओं के प्रति उत्साह के साथ किया गया.
0 Comments