पूछताछ के दौरान किसी भी यात्री ने झोलों पर दावा नहीं किया.इससे यह आशंका जताई जा रही है कि शराब की यह खेप तस्करी के उद्देश्य से ट्रेन में रखी गई थी. संभवतः स्टेशन पहुंचने के बाद इसे कोई लेने वाला था.
![]() |
बरामद शराब के साथ अधिकारी |
- मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से सात बैगों में बरामद हुई शराब
- तस्करी की आशंका.कीमत करीब 21 हजार रुपये आंकी गई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाउन मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पहले से तैनात टीम ने ट्रेन के पहुंचते ही बी-3 कोच की तलाशी ली. तलाशी के दौरान हावड़ा साइड के शौचालय के पास रखे सात झोले और बैगों से शराब की बोतलें मिलीं.
आरपीएफ के अनुसार जब्त शराब में 350 एमएल व्हिस्की की 18 बोतलें, 750 एमएल व्हिस्की की 16 बोतलें और 500 एमएल बियर की 30 केन शामिल हैं. बरामद कुल शराब की मात्रा 33.750 लीटर आंकी गई है जिसकी कीमत करीब 21,080 रुपये है.
पूछताछ के दौरान किसी भी यात्री ने झोलों पर दावा नहीं किया.इससे यह आशंका जताई जा रही है कि शराब की यह खेप तस्करी के उद्देश्य से ट्रेन में रखी गई थी. संभवतः स्टेशन पहुंचने के बाद इसे कोई लेने वाला था. फिलहाल आरपीएफ ने सभी झोलों और शराब को जब्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आरपीएफ लगातार सतर्क है.
0 Comments