बक्सर नगर परिषद के ईओ का तबादला, बने सिवान सदर के एसडीएम

बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें बक्सर से जुड़े दो अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है. बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सिवान सदर का अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) बनाया गया है.










                                           





  • आशुतोष गुप्ता को नई जिम्मेदारी, पूर्व बक्सर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय को पीरो में मिली तैनाती
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें बक्सर से जुड़े दो अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है. बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सिवान सदर का अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) बनाया गया है.

गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के 17 अनुमंडलों में नए एसडीएम की तैनाती की गई है. इसमें आशुतोष गुप्ता की पदस्थापना विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जो अब सिवान सदर अनुमंडल की प्रशासनिक कमान संभालेंगे. आशुतोष गुप्ता वर्तमान में बक्सर नगर परिषद में ईओ के पद पर कार्यरत थे.

इसी तरह, पूर्व में बक्सर के एसडीएम रह चुके और वर्तमान में नालंदा में वरीय उप समाहर्ता के रूप में कार्यरत कृष्ण कुमार उपाध्याय को भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल का एसडीएम नियुक्त किया गया है.

सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रशासनिक फेरबदल के ज़रिए सरकार जिलों में बेहतर नियंत्रण और कार्यदक्षता लाने की कोशिश कर रही है.










Post a Comment

0 Comments