भूख के खिलाफ मुहिम में डीडीसी ने बांटा भोजन ..

कहा कि रोटी बैंक बक्सर समाज में सेवा और समर्पण का उदाहरण पेश कर रहा है. ऐसे प्रयासों से न केवल भूख मिटती है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना भी जागृत होती है.

 









                                           




  • रोटी बैंक बक्सर के साथ डीडीसी ने निभाया मानवता का फर्ज
  • गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच बांटा गया भोजन और मिठाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भूख के खिलाफ बक्सर में चल रही रोटी बैंक की मुहिम को आज नया बल मिला जब जिले के उपविकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ. महेंद्र पाल ने स्वयं भोजन वितरण में हिस्सा लिया. मानवता की इस सेवा भावना में डीडीसी सड़कों पर रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं के साथ निकले और गरीब, असहाय, वृद्ध, अपाहिज और मंदबुद्धि लोगों को अपने हाथों से भोजन दिया.

इस सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंदों को पुड़ी, रोटी, सब्जी, जलेबी और रसगुल्ला वितरित किया गया. डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने इस अवसर पर कहा कि रोटी बैंक बक्सर समाज में सेवा और समर्पण का उदाहरण पेश कर रहा है. ऐसे प्रयासों से न केवल भूख मिटती है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना भी जागृत होती है.

भोजन वितरण में रोटी बैंक के सक्रिय कार्यकर्ता ओम, संतोष वर्मा, श्याम, राजेश वर्मा, बैकुंठ तिवारी, बबलू सिंह, विनोद ओझा, संतोष सिंह, राजू मिश्रा, लक्ष्मण यादव, मनोज ओझा और राश बिहारी ओझा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी सदस्य विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे.

रोटी बैंक का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. यह संस्था न सिर्फ भोजन, बल्कि कपड़ा और कंबल जैसी आवश्यक सामग्री भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराती है. संस्था की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई राष्ट्रधर्म निभाते हुए इस सेवा कार्य में जुड़ना चाहता है, तो वह रोटी बैंक बक्सर से संपर्क कर सकता है. संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9431083744 और 9006116006 जारी किए गए हैं.











Post a Comment

0 Comments