वीडियो : राजपुर ट्रिपल मर्डर : पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधियों की संलिप्तता तय, DIG ने की पुष्टि, पुलिस कर रही दबिश

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद रेंज के डीआइजी डॉ. सत्य प्रकाश स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की हत्या हुई है जबकि दो अन्य को गोली लगी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है.

 









                                           






- मनोज यादव और संतोष यादव की संलिप्तता आ रही सामने
- चारपहिया वाहन और कॉल डिटेल से खुली साजिश की परत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग व हत्याकांड में अब पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज यादव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव की भूमिका की पुष्टि हो चुकी है. जांच में मिले सबूतों के आधार पर इन नेताओं और उनके करीबियों के शामिल होने की बात सामने आई है. हालांकि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और ना ही इनकी गिरफ्तारी हो सकी है.

मौके से बरामद की गई चारपहिया गाड़ी उन्हीं लोगों की बताई जा रही है, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी. इसके साथ ही पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल की निगरानी के जरिये अभियुक्तों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद रेंज के डीआइजी डॉ. सत्य प्रकाश स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की हत्या हुई है जबकि दो अन्य को गोली लगी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है.

पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि हत्या की सूचना मिलते ही वे स्वयं, एसपी शुभम आर्य, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ सुबह से ही मौके पर जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

थाने में बैठकी लगाने का आरोप निकला सही तो थानाध्यक्ष पर गिरेगी गाज 

जब ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी थाने में आकर बैठकी लगाते थे और थानाध्यक्ष से उनके संबंध मधुर रहे हैं, तब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीआइजी ने कहा कि इन आरोपों की भी जांच होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति पर मुख्य आरोप है वह वर्ष 2024 में चार्जशीटेड रहा है.
मृतक के स्वजनों से बात करते डीएम

पर्याप्त संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात, आरोपियों को पकडने ले लिए दबिश जारी 

इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है. फिलहाल पुलिस की दबिश लगातार जारी है और प्रशासन इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में पूरी ताकत झोंक चुका है. इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शुक्रवार को बालू के व्यवसाय को लेकर हुई बहस के बाद शनिवार को हत्याकांड :

बता दें कि अहियापुर में बालू व्यवसाय को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार की सुबह ही आरोपी पहुंच गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में घटनास्थल पर ही गिट्टी-बालू व्यवसायी विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह यादव ने भी दम तोड़ा था. सूचना मिल रही है कि इन्हें के भतीजे मंटू यादव की हालत भी गंभीर बनी हुई है जबकि एक अन्य भी घायल हैं जिनका इलाज वाराणसी में ही हो रहा है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments