जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, नगर परिषद के उपसभापति और वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित इस जनसंवाद में स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, दिव्यांगजन कल्याण, साफ-सफाई और नल-जल से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं.
- वार्ड 8 के नागरिकों ने पीएम आवास, राशन कार्ड, सफाई और नल-जल से जुड़ी समस्याएं भी रखीं
- डीएम अंशुल अग्रवाल ने जल्द समाधान का दिया भरोसा, प्राथमिकता के आधार पर कार्य का आश्वासन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद डुमराँव के वार्ड संख्या 8 में शनिवार को आयोजित 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम में नागरिकों ने मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने, संयुक्त नाली-गली निर्माण, खेल मैदान, स्ट्रीट लाइट और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग जोर-शोर से उठाई. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, नगर परिषद के उपसभापति और वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित इस जनसंवाद में स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, दिव्यांगजन कल्याण, साफ-सफाई और नल-जल से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं.
कार्यक्रम में विशेष रूप से 5 मामलों में नाली-गली निर्माण, एक खेल मैदान निर्माण, शौचालय, पार्क, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई. इसके अलावा, डस्टबिन की संख्या बढ़ाने, पीएम आवास की सूची में नाम जोड़ने और दस्तावेजों में सुधार की आवश्यकता जताई गई.
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं की सूची बनाकर जिला स्तर पर संरक्षित की जाएगी और नगर निकाय बोर्ड की स्वीकृति से संबंधित कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे.
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन), कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराँव, नगर प्रबंधक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
0 Comments