रेलवे में भ्रष्टाचार की जांच हो, सुविधाएं नहीं मिलीं तो डुमरांव स्टेशन पर धरना : रेल यात्री कल्याण समिति

कहा कि रेलवे विभाग के विभिन्न हिस्सों में ठेके और आवंटन में भारी अनियमितता सामने आ रही है. जब यात्रियों के टिकट की जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जाता है, तो इन गड़बड़ियों पर चुप्पी क्यों? समिति ने रेल मंत्रालय से मांग की कि ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.









                                           




  • रेलयात्री कल्याण समिति ने उठाई निर्माण कार्यों और स्टॉल आवंटन में गड़बड़ी की आवाज
  • ट्रेन ठहराव. यात्री सुविधाएं और टिकट चेकिंग अभियान पर उठे सवाल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेल मंत्रालय की कार्यशैली और रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रविवार को रेलयात्री कल्याण समिति की डुमरांव शाखा ने खुलकर सवाल खड़े किए. डुमरांव के कपिल मुनि द्वार के समीप रामजी प्रसाद के आवास पर आयोजित मासिक बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता रामजी प्रसाद और संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया.

बैठक में सबसे पहले रेलवे में जारी निर्माण कार्यों, पार्किंग स्टैंड, खानपान स्टॉल, पेंट्रिंग कार समेत कई क्षेत्रों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग प्रमुखता से उठाई गई. समिति ने कहा कि रेलवे विभाग के विभिन्न हिस्सों में ठेके और आवंटन में भारी अनियमितता सामने आ रही है. जब यात्रियों के टिकट की जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जाता है, तो इन गड़बड़ियों पर चुप्पी क्यों? समिति ने रेल मंत्रालय से मांग की कि ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि जून माह तक डुमरांव स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार और गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था नहीं हुई तो डुमरांव स्टेशन पर बड़ा जन आंदोलन व धरना होगा. समिति ने डुमरांव स्टेशन पर पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस और पटना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग दोहराई. साथ ही, कोरोना से पूर्व चल रही जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस और हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने या उनके बदले वैकल्पिक ट्रेन देने की मांग की गई.

बैठक में रेलवे स्टेशनों पर पेयजल, शौचालय, शेड, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया. संगठनात्मक विस्तार करते हुए दयाशंकर सिंह उर्फ छोटे सिंह को डुमरांव शाखा का उपाध्यक्ष तथा रामजी प्रसाद को नगर संयोजक घोषित किया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक डुमरांव और आसपास के स्टेशनों की स्थिति में सुधार नहीं होगा, तब तक रेल मंत्रालय को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा. डॉ. एस.के. सैनी ने भी संगठन की जिम्मेदारियों को निभाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की बात कही.

बैठक में कमल चौरसिया, भुवर सिद्दीकी, राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव, मुना मियां सामियाना वाला, नीलू कुमारी, छोटे सिंह, रामबाबू कुशवाहा, विनय सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments