हिंदुस्तान की फौज के समर्थन में निकला पैदल मार्च पूर्व सैनिकों, महिलाओं और नागरिकों ने बढ़ाया सेना का हौसला

देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों ने पूरे बक्सर का माहौल जोशीला बना दिया. हर गली और चौराहे पर भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी. इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बक्सर के लोग देशभक्ति के जज्बे से भरे हुए हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सदैव तैयार हैं.










                                           





- वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी
- हाथों में तिरंगा लिए सड़क पर निकले आम लोग तो उमड़ा देश प्रेम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में पूर्व सैनिकों, आम नागरिकों और महिलाओं ने एकजुट होकर भारतीय सेना के समर्थन में भव्य पैदल मार्च निकाला. हाथों में तिरंगा लिए ये देशभक्त भगत सिंह चौक से मॉडल थाना चौक तक पहुंचे. इस दौरान पूरे नगर का वातावरण 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा. नारेबाजी से माहौल देशभक्ति से भर गया और लोगों के हृदय में राष्ट्र के प्रति उत्साह और गर्व का ज्वार उमड़ पड़ा.

मार्च में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ नागरिकों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा थाम रखा था और उनके चेहरों पर भारत माता के लिए गर्व स्पष्ट झलक रहा था. उत्साह से लबरेज यह जनसमूह जब मॉडल थाना चौक पहुंचा तो वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरता का सम्मान किया गया. इसके बाद उपस्थित जनसमूह ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारतीय सेना की जयकारे लगाए.

मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिस प्रकार से भारत ने एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, अब थलसेना के माध्यम से भी सीमा पार जाकर उसे उसकी औकात दिखाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य अद्वितीय है और देशवासियों को अपने सैनिकों पर गर्व है. भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि हम सबको अपनी सेना का साथ हर मोर्चे पर देना चाहिए.

महिलाओं ने भी इस अवसर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि देश की नारियां अब किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं हैं. विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी के सैन्य अभियानों में नेतृत्व का उदाहरण देते हुए महिलाओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बक्सर की महिलाएं भी सीमा पर जाकर सैनिकों का हौसला बढ़ाएंगी. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि हम सरस्वती भी हैं, दुर्गा भी हैं और काली भी हैं. जब आवश्यकता होगी तो हम भी राक्षसों का संघार करने के लिए तलवार और खप्पर धारण करेंगी.

महिलाओं ने पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने धर्म पूछकर हमला किया है, लेकिन हम उसे यह बताएंगे कि हम किसी एक धर्म के नहीं, बल्कि भारतीयता के प्रतीक हैं. भारत की एकता और अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता.

पैदल मार्च के दौरान नगर में जगह-जगह लोग इस दृश्य को देखने के लिए जमा हो गए. देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों ने पूरे बक्सर का माहौल जोशीला बना दिया. हर गली और चौराहे पर भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी. इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बक्सर के लोग देशभक्ति के जज्बे से भरे हुए हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सदैव तैयार हैं.









Post a Comment

0 Comments