मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पाठ का आयोजन किया गया. इस भव्य पहल का नेतृत्व समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी वर्षा पांडेय ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य संकट की घड़ी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सेना को नैतिक बल प्रदान करना है.
- हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ से गूंजा मंदिर परिसर. वीर जवानों की सुरक्षा और विजय हेतु मांगी गई दुआएं
- पांच दिन तक प्रतिदिन आयोजित होगा विशेष पाठ. वर्षा पांडेय ने देशवासियों से की बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश की सुरक्षा और वीर जवानों की शक्ति व विजय के लिए बक्सर स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पाठ का आयोजन किया गया. इस भव्य पहल का नेतृत्व समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी वर्षा पांडेय ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य संकट की घड़ी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सेना को नैतिक बल प्रदान करना है.
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वर्षा पांडेय ने कहा, "जब देश कठिनाइयों से जूझ रहा हो, तब हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने स्तर से देश की रक्षा के लिए योगदान दे. प्रार्थना और साधना के माध्यम से हम सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं, जो हमारे जवानों को बल और विजय प्रदान करेगी." उन्होंने सभी से इस अभियान से जुड़ने और इसे व्यापक बनाने की अपील की.
सामूहिक पाठ के दौरान पंचमुखी महावीर मंदिर का वातावरण मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने पूरे समर्पण भाव से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया. देश और सेना के प्रति अपनी एकजुट श्रद्धा व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. चारों ओर एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार महसूस किया गया.
यह धार्मिक अनुष्ठान आगामी पांच दिनों तक प्रतिदिन शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. वर्षा पांडेय ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देश और वीर जवानों के प्रति अपना प्रेम और समर्थन व्यक्त करें. उनका संदेश था कि आस्था और एकजुटता से हम राष्ट्र रक्षा के संकल्प को और मजबूत कर सकते हैं.
0 Comments