कहा कि विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पाक पोषित आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई थी. इस कायराना हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी अड्डों को तबाह कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है.
![]() |
डॉ राजेश सिन्हा |
- सीमा पर सेना का पराक्रम, आतंकी ठिकाने तबाह
- सोशल मीडिया पर अफवाहों से सतर्क रहने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय सेना अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है. देश पूर्णतया सुरक्षित हाथों में है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राजेश सिन्हा ने कहीं. उन्होंने कहा कि विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पाक पोषित आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई थी. इस कायराना हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी अड्डों को तबाह कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है.
डॉ. सिन्हा ने कहा कि सेना की यह कार्रवाई उन निर्दोष पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाई. उन्होंने बताया कि भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और वह लगातार अपने देश के नागरिकों को भारत के खिलाफ उकसा रहा है. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों एवं नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है.
डॉ. राजेश सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि भारतीय सैन्य बल पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहें.
उन्होंने विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फर्जी वीडियो और फेक न्यूज़ से सतर्क रहने की सलाह दी. डॉ. सिन्हा ने कहा कि इस संवेदनशील समय में भारत सरकार द्वारा प्रसारित अधिकृत सूचनाओं का ही पालन करें और असत्यापित जानकारी को आगे प्रसारित करने से बचें.
डॉ. सिन्हा ने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा है और हमारी सरकार पूरी तरह सजग एवं सक्रिय है. देशवासियों को एकजुट रहकर सेना एवं सरकार के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में भी विजयी रहेगा और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
0 Comments