दरहपुर काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, आध्यात्मिक विकास का लिया संकल्प ..

कहा कि बक्सर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने तथा विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे सभी को मिलकर पूरा करना चाहिए.










                                           



  • भव्य आयोजन में अतिथियों ने युवाओं से सहभागिता का किया आह्वान
  • भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण से भक्तिमय रहा माहौल, ग्रामीणों ने लिया आशीर्वाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दरहपुर गांव स्थित काली मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप में किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए बक्सर के आध्यात्मिक विकास का संकल्प लिया और युवाओं से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि बक्सर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने तथा विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे सभी को मिलकर पूरा करना चाहिए.

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विजय मिश्र ने कहा कि बक्सर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है. इसके विकास के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना समय की मांग है. उन्होंने कहा कि आज जो कार्य प्रारंभ हुआ है, वह आने वाले समय में बक्सर को एक नई पहचान देगा. युवाओं की ऊर्जा और भागीदारी इस दिशा में अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस पुण्य कार्य को पूरा करने में सहयोग करें.

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस अवसर पर डॉ. राकेश राय उर्फ कल्लू राय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडेय, भाजपा नेता नवीन राय, रवि राय, अमन राय, अजय पाठक, गोपाल जी पांडेय, प्रेम राय, विक्की राय, सौरभ तिवारी, मनोरंजन पांडेय, शुभम राय, अंशु राय, श्याम जी राय और नाटा मुखिया उपस्थित रहे। इनके अलावा शिवजी उपाध्याय ने भी समारोह में अपनी सहभागिता निभाई.

आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल राय, तुलसी राय, प्रदीप राय, अंकुर राय समेत अन्य सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया. समारोह के अंत में ई. बृज बिहारी राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो सका है.

समारोह के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और काली माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.










Post a Comment

0 Comments