वीडियो : संकट की घड़ी में मानवता सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण रेडक्रॉस : डीएम

इस अवसर पर हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर, टीकाकरण एवं पैथोलॉजी जांच शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया और रक्तदान कर सेवा भावना का परिचय दिया.









                                           






- डीएम ने झंडोत्तोलन कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

- "मानवता को जीवित रखना" थीम पर संगोष्ठी में रखे गए सुझाव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "रेडक्रॉस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है. बक्सर में भी रेडक्रॉस की सक्रियता सराहनीय है. आपदा प्रबंधन और रक्तदान जैसे कार्यों में रेडक्रॉस के सदस्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है." यह कहना है जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का. वह विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने का आह्वान किया.

गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित रेडक्रॉस भवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूर्वाह्न 10:30 बजे जिलाधिकारी सह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला पदाधिकारी ने रेडक्रॉस के संस्थापक डुनाल्ड हेनरी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने रक्तदान शिविर, पैथोलॉजी जांच कैंप और टीकाकरण शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया. 

कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल और सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इस अवसर पर हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर, टीकाकरण एवं पैथोलॉजी जांच शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया और रक्तदान कर सेवा भावना का परिचय दिया.

विश्व रेडक्रॉस दिवस 2025 की आधिकारिक थीम "मानवता को जीवित रखना" रही. इसी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए. संगोष्ठी का उद्देश्य सेवा, करुणा और निष्कलंक मानवता के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना था.

रेडक्रॉस चेयरमैन सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि संस्था का लक्ष्य जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना है. सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि युवाओं को रेडक्रॉस के माध्यम से सेवा भावना से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही. सभी ने मानवता और सेवा को जीवन का मूलमंत्र मानकर कार्य करने का संकल्प लिया.

मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा, समाजसेवी नियामतुल्लाह फरीदी, मेजर डॉ पी के पांडेय, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, निर्मल कुमार सिंह, बजरंगी मिश्र, श्रीकृष्ण चौबे, कामेश्वर पांडेय, ओम जी, रामाशंकर कुशवाहा, हामिद खान, बबन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments