दिवंगत अधिवक्ता रामजी सिंह की पुण्यतिथि पर तैल चित्र का अनावरण ..

वे आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ रहे और अपने विद्वतापूर्ण आचरण से अधिवक्ताओं के बीच आदर्श प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि रामजी सिंह का जीवन और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा.










                                           





- जिला जज हर्षित सिंह ने दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ताओं ने याद किया योगदान
- नए बार भवन में आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने की शिरकत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में गुरुवार को स्वर्गीय अधिवक्ता रामजी सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन हाल ही में निर्मित नए बार भवन में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने की, जबकि मंच संचालन वरीय अधिवक्ता शेषनाथ सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने स्वर्गीय रामजी सिंह के तैल चित्र का विधिवत अनावरण किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जिला जज हर्षित सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दिवंगत रामजी सिंह ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान व्यवहार न्यायालय में उल्लेखनीय योगदान दिया. वे आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ रहे और अपने विद्वतापूर्ण आचरण से अधिवक्ताओं के बीच आदर्श प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि रामजी सिंह का जीवन और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा.

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने बताया कि स्वर्गीय रामजी सिंह ने वर्ष 1968 में वकालत के क्षेत्र में कदम रखा था और कई दशकों तक अपनी निष्ठा एवं मेहनत से अधिवक्ता समाज में विशिष्ट स्थान बनाया. महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडे ने जानकारी दी कि स्वर्गीय रामजी सिंह के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. इस अवसर पर उनके परिजनों एवं अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वर्गीय रामजी सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके प्रति आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारीगणों की भी उपस्थिति रही. इनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला, अनुपमा कुमारी, संजीत कुमार सिंह, महेश्वर नाथ पांडेय तथा देवेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे. अधिवक्ताओं में दिनाबाबू सिंह, रामश्रय सिंह, कामोद सिंह, सूबेदार पांडेय, कृपा राय, शशिकांत उपाध्याय, गणेश ठाकुर, मथुरा चौबे, रामनाथ ठाकुर, आनंद मोहन उपाध्याय, सुरेश सिंह, रविंद्र सिंह, पिंटू सहाय, दीपीका केशरी, रानी तिवारी, प्रीति सिंह, योगिता सिंह और संगीता कुमारी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे.

समारोह के अंत में महासचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित जनों ने स्वर्गीय रामजी सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.









Post a Comment

0 Comments