उन्होंने कहा कि रोटी बैंक के प्रति डॉ महेंद्र पाल की संवेदनशीलता और समर्थन हमेशा प्रेरणादायक रहेगा. उनके सहयोग से जिले में गरीबों और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य व्यवस्थित ढंग से चलता रहा.
![]() |
डीडीसी के साथ रोटी बैंक के सदस्य |
- बक्सर में विदाई समारोह के दौरान रोटी बैंक की टीम ने किया सम्मान
- संतोष वर्मा ने शॉल ओढ़ाकर किया विदाई सम्मान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटी बैंक बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले के डीडीसी डॉ महेंद्र पाल के विदाई समारोह में भाग लेकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक की ओर से सक्रिय कार्यकर्ताओं ने डॉ महेंद्र पाल के योगदान को याद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
रोटी बैंक की टीम में शामिल संतोष वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा, ओम जी, मनोज ओझा, राजेश वर्मा और रासबिहारी ओझा ने समारोह में शिरकत की. सभी ने एक स्वर में कहा कि डॉ महेंद्र पाल ने बक्सर में रोटी बैंक को मजबूत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने प्रशासनिक सहयोग और मार्गदर्शन से संस्था के कार्यों को गति दी.
कार्यक्रम के दौरान संतोष वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा ने डीडीसी डॉ महेंद्र पाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रोटी बैंक के प्रति डॉ महेंद्र पाल की संवेदनशीलता और समर्थन हमेशा प्रेरणादायक रहेगा. उनके सहयोग से जिले में गरीबों और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य व्यवस्थित ढंग से चलता रहा.
रोटी बैंक के अन्य सदस्यों ने भी डॉ महेंद्र पाल के कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि वे हमेशा संस्था के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. इस अवसर पर डीडीसी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और रोटी बैंक के प्रयासों की प्रशंसा की.
0 Comments