वीडियो : पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का पति, बाट से वार कर उतारा मौत के घाट ..

बताया कि वह रविवार की रात जब घर पहुंचा, तो पत्नी को गांव के ही मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. इससे वह अपना आपा खो बैठा. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मैना पासवान को भी सिर में चोट आई लेकिन वह मौके से भाग निकला. 

जानकारी देते एसडीपीओ









                                           





- डुमरांव के लाखनडिहरा गांव की घटना, पुलिस ने एक को लिया हिरासत
- अवैध संबंध को लेकर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में रविवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी की बटखरे से मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को गांव के ही युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. गुस्से में आकर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई. इसी दौरान उसने बटखरे से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना खुद आरोपी ने पुलिस को दी थी.

सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत और अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ के मुताबिक आरोपी पति सुनील साह, पिता पारस साह को पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया है.

एसडीपीओ के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह रविवार की रात जब घर पहुंचा, तो पत्नी को गांव के ही मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. इससे वह अपना आपा खो बैठा. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मैना पासवान को भी सिर में चोट आई लेकिन वह मौके से भाग निकला. वहीं पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ता गया और गुस्से में आकर सुनील ने बटखरा उठाकर पत्नी पर वार कर दिया.

डुमरांव एसडीपीओ ने बताया कि अवैध संबंध के कारण हत्या हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments