धमकाते हुए कहा कि पुलिस, कोर्ट-कचहरी कहीं भी जाओगे तो तुम्हारा व तुम्हारे पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. हालांकि उन्होंने इस बात की शिकायत थाने में की लेकिन इसके प्रतिशोध में इन्हीं लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग की.
- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव का मामला
- एसपी ने लिया मामले में संज्ञान, दिए जांच के आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी एक व्यक्ति से पहले 80 हजार रूपये की छिनतई कर ली गई और बाद में जब वह इस बात की शिकायत करने के लिए थाने में पहुंचे तो आरोपितों ने उनके घर पर फायरिंग की. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जिस व्यक्ति ने फायरिंग की है उनसे उनका पुराना विवाद है. मामले में एसपी शुभम आर्य ने बताया कि थाने में आवेदन देने वाले व्यक्ति की तरफ से इस्तेमाल किए हुए कारतूस भी दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव के निवासी वशिष्ठ मुनि सिंह के पुत्र रवि कुमार जो कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह तीन मई की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे 80,000 रुपये लेकर कुशवाहा भवन में चंदा देने जा रहे थे. वह जैसे ही सड़क पर निकले तब तक उन्हीं के गांव के नरेश यादव तथा राहुल यादव ने उन्हें घेर लिया. नरेश यादव ने उन्हें कट्टा दिखाकर एवं राहुल ने छुरा दिखाकर उन्हें धमकाया, जबकि एक अन्य युवक रोहित यादव ने उनका कॉलर पड़कर उनके पॉकेट से 80 हजार रुपये निकाल दिए और धमकाते हुए कहा कि पुलिस, कोर्ट-कचहरी कहीं भी जाओगे तो तुम्हारा व तुम्हारे पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. हालांकि उन्होंने इस बात की शिकायत थाने में की लेकिन इसके प्रतिशोध में इन्हीं लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे कि वह लोग दहशत में आ गए. बाद में इस मामले में भी पुलिस को सूचना दी गई है
किस तरह का है पुराना विवाद?
रवि ने बताया कि जिन लोगों उनसे पैसे छीने हैं और फायरिंग की है, उनके साथ उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद था. इसी मामले में एक बार झगड़ा होने पर उन्होंने पुलिस को बुला दिया था, जिस बात से वह नाराज चल रहे थे. उसी के प्रतिशोध में पहले उन्होंने पैसे छीने और फिर फायरिंग भी की.
कहते हैं एसपी
घटना की सूचना मिली है. जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है उसने कुछ खाली कारतूस भी प्रस्तुत किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. भूमि विवाद से जुड़े किसी भी मामले के समाधान के लिए हर शनिवार को थाना स्तर पर बैठक आयोजित की जाती है. लोगों को चाहिए कि वह वहां पहुंचकर अपने मामलों के निष्पादन का प्रयास करें.
शुभम आर्य
एसपी, बक्सर
वीडियो :
0 Comments