गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी कुंदन सिंह को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने सेकेंड हैंड बाइक स्टोर के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.
![]() |
नगर में गश्त लगाते पुलिसकर्मी |
- नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी से बची बड़ी घटना, आरोपी के पास से बाइक भी जब्त
- साहोपारा निवासी अमित पांडेय की पहचान, पूछताछ में उगले राज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर रविवार दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से देशी कट्टा और एक बाइक भी बरामद की गई है.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी कुंदन सिंह को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने सेकेंड हैंड बाइक स्टोर के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ में उसकी पहचान साहोपारा गांव, औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी अमित पांडेय (20 वर्ष), पिता धर्मेंद्र पांडेय के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है.
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर आपराधिक वारदात की योजना बना रहा था. फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी से शहर में एक बड़ी घटना टल गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी और तेज कर दी गई है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाईपास रोड समेत शहर के अन्य इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि अपराधियों के मंसूबों को समय रहते नाकाम किया जा सके.
0 Comments