पेड़-पौधे केवल प्रकृति नहीं, संस्कृति का भी हिस्सा हैं : डॉ. राजेश मिश्रा

कहा कि पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन देने वाले नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और भावनाओं से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान भावनात्मक रूप से प्रकृति से जुड़ने का सशक्त माध्यम है.

पौधरोपण करते डॉ राजेश व अन्य









                                           




  • कतकौली मैदान में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण
  • बक्सर युद्ध मैदान के संरक्षण को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार को सदर मुख्यालय स्थित कतकौली मैदान में भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार और टीम के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन देने वाले नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और भावनाओं से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान भावनात्मक रूप से प्रकृति से जुड़ने का सशक्त माध्यम है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ने प्रशासन पर बक्सर के ऐतिहासिक स्थलों की अनदेखी का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हम वृक्षारोपण कर रहे हैं, वहीं 1764 में बक्सर युद्ध लड़ा गया था. यह जगह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण की दिशा में प्रशासन गंभीर नहीं दिखता. यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो हमारी धरोहरें नष्ट हो जाएंगी.

डॉ. मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण के बाद लगाए गए सभी पेड़ों की देखभाल, नियमित खाद-पानी और संरक्षण की जिम्मेदारी उनकी टीम उठाएगी, ताकि सभी पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें.

इस मौके पर डॉ. अनामिका मिश्रा, अथर्व, मुनिदेव दुबे, शंभु पांडेय, अश्विनी सिन्हा, रंजीत सिंह, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, अश्विनी ओझा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.










Post a Comment

0 Comments