बातचीत के बाद अनिल शादी की नीयत से बक्सर पहुंचा, लेकिन वहां उससे दो लाख रुपये ठग लिए गए और बहानेबाजी कर उसे चलता कर दिया गया. जब अनिल को ठगी का एहसास हुआ तो उसने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
- राजस्थान से शादी के लिए आया युवक बना ठगी का शिकार, महिला और उसके पति ने ऐंठे दो लाख रुपये
- व्हाट्सएप ग्रुप में लगाते थे बक्सर एसपी की तस्वीर, भरोसे में लेकर करते थे शादी के नाम पर ठगी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शादी का झांसा देकर दूसरे राज्यों के युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नगर थाने की पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बक्सर की गुड़िया मिश्रा, उसका पति प्रमोद दूबे और पीड़ित युवक अनिल कुमार शामिल हैं, जिसे गिरोह का सहयोगी माना जा रहा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के पुराने आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है.
मामले की जानकारी के अनुसार राजस्थान के ब्यावर जिले के निवासी गोपाल लाल के पुत्र अनिल कुमार की शादी की बातचीत बक्सर निवासी गुड़िया मिश्रा और उसके पति प्रमोद दूबे से हुई थी. बातचीत के बाद अनिल शादी की नीयत से बक्सर पहुंचा, लेकिन वहां उससे दो लाख रुपये ठग लिए गए और बहानेबाजी कर उसे चलता कर दिया गया. जब अनिल को ठगी का एहसास हुआ तो उसने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और गुड़िया मिश्रा व प्रमोद दूबे को गिरफ्तार कर थाना लाई. पूछताछ में सामने आया कि अनिल कुमार भी इस ठगी में इनके साथ मिला हुआ था, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर बक्सर एसपी की फोटो से करते थे जालसाजी
इस गिरोह की एक और चालाकी का खुलासा हुआ है. आरोपी गुड़िया मिश्रा “बनारस वाले” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाती थी, जिसमें डीपी पर बक्सर एसपी की फोटो लगाई गई थी. इससे लोग उसे किसी सरकारी तंत्र से जुड़ा समझते थे और आसानी से विश्वास कर बैठते थे. पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह पहले भी कई बार दूसरे राज्यों के लोगों को इसी तरह फंसा चुका है, लेकिन शर्म और कानूनी उलझन के डर से कई पीड़ित शिकायत दर्ज नहीं कराते.
टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और यह भी देखा जा रहा है कि किन-किन राज्यों से पीड़ित इनके संपर्क में आए हैं. आगे की कार्रवाई पूछताछ और जांच के बाद की जाएगी.
0 Comments