आहर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम ..

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक असलम की डूबने से मौत हो चुकी थी. शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. 









                                           



 

● बन्नी गांव में खेत से लौटते वक्त हादसे का शिकार हुआ युवक

● आर्थिक रूप से कमजोर था मृतक, परिवार ने मुआवजे की मांग की

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई. खेत से लौटते समय वह बारिश से भरे आहरनुमा गड्ढे में गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान असलम हजाम के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है.

जानकारी के अनुसार, असलम रविवार की दोपहर खेत की ओर गया था. वहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह समीप के गहरे गड्ढे में गिर पड़ा. बारिश के चलते गड्ढे में पानी भरा हुआ था. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक असलम की डूबने से मौत हो चुकी थी. शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने खाट की मदद से शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद धनसोई थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक असलम हजाम की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी. उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. असमय हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोगों ने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है ताकि परिवार को जीवनयापन में सहायता मिल सके. पुलिस ने बताया कि हादसे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments