भास्कर प्रताप सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी और पंकज उपाध्याय को आईटी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच मजबूत हो सके.
![]() |
बैठक के बाद भाजपा नेता |
- भाजपा नगर पश्चिमी की बैठक में बूथों को मजबूत करने की रणनीति बनी. सुनील राम और मदन दुबे ने दिया दिशा-निर्देश
- कार्यकर्ताओं ने लोक अभियोजक बनने पर केदारनाथ तिवारी को दी बधाई. मिठाई खिलाकर जताई खुशी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी नगर पश्चिमी मंडल की ओर से बुधवार को बूथ सशक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंडित अजय वर्मा ने की. संचालन बूथ सशक्तिकरण प्रभारी अंजय चौबे ने किया. इस दौरान बूथ सशक्तिकरण के बक्सर विधानसभा प्रभारी सुनील राम और नगर प्रभारी मदन दुबे ने पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.
बैठक में पार्टी संगठन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम कदम उठाए गए. भास्कर प्रताप सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी और पंकज उपाध्याय को आईटी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच मजबूत हो सके.
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष केदारनाथ तिवारी को बक्सर न्यायालय में लोक अभियोजक नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया. नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं.
बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से रोहतास प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, धनंजय राय, पारसनाथ मिश्र, प्रेम मिश्रा, पुनीत सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, श्रीमन तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, चंदन सिंह, नीलमणि चौधरी, विपुल राय, चितरंजन तिवारी, अरुण कुमार पांडे और जितेंद्र कुमार सिंह शामिल रहे.
बैठक के अंत में यह तय किया गया कि आगामी दिनों में विभिन्न चरणों में बूथ सशक्तिकरण अभियान को और भी तेज किया जाएगा.
0 Comments