दोनों नियुक्तियों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि केदार तिवारी और मनेंद्र सिंह दोनों ही योग्य और अनुभवशील अधिवक्ता हैं. उनके आने से जिले में अभियोजन पक्ष की मजबूती के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया में भी गति आएगी.
- अधिवक्ता संघ ने दी बधाई. महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने जताई खुशी
- विधि विभाग की अधिसूचना जारी. लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों की हुई अदला-बदली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत बक्सर जिले में लोक अभियोजक और सरकारी वकील के पदों पर नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है. अधिवक्ता केदार तिवारी को बक्सर का नया लोक अभियोजक बनाया गया है. वे इससे पहले इस पद पर कार्यरत नंद गोपाल प्रसाद की जगह लेंगे जो लंबे समय से इस पद पर कार्यरत थे.
वहीं दूसरी ओर सरकारी वकील प्रभुनाथ सिंह की जगह अधिवक्ता मनेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन दोनों नियुक्तियों की जानकारी विधि विभाग के संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव नीतीश कुमार द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है. इस बदलाव को लेकर अधिवक्ता समुदाय में उत्साह का माहौल है.
बक्सर अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने दोनों नियुक्तियों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि केदार तिवारी और मनेंद्र सिंह दोनों ही योग्य और अनुभवशील अधिवक्ता हैं. उनके आने से जिले में अभियोजन पक्ष की मजबूती के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया में भी गति आएगी. उन्होंने दोनों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
स्थानीय स्तर पर अधिवक्ताओं और वादियों में यह विश्वास जताया जा रहा है कि इन नियुक्तियों से न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा. बक्सर में विधि व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
0 Comments