बक्सर के महाविद्यालय में निर्माण कार्य को लेकर बवाल, विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज ..

चहारदीवारी का निर्माण पुराने दीवार को मात्र दो फीट ऊंचाई पर तोड़कर किया जा रहा है, जिससे दीवार की मजबूती कमजोर हो रही है. इस मुद्दे को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही पर नाराजगी जताई.

निर्माण कार्य का विरोध करते छात्र नेता









                                           







  • चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
  • विद्यार्थी परिषद ने दी चेतावनी – जरूरत पड़ी तो राजभवन तक होगा आंदोलन 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में निर्माणाधीन चहारदीवारी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. परिषद ने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. परिषद का कहना है कि चहारदीवारी का निर्माण पुराने दीवार को मात्र दो फीट ऊंचाई पर तोड़कर किया जा रहा है, जिससे दीवार की मजबूती कमजोर हो रही है. इस मुद्दे को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही पर नाराजगी जताई.

इस संबंध में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. निर्माण कार्य न तो निर्धारित मानकों के अनुसार हो रहा है और न ही उसकी सही निगरानी की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि परिषद इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ राजभवन तक पहुंचाएगी ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके.

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने चिंता जताते हुए कहा कि यह लापरवाही महाविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग दस हजार छात्रों की जान पर खतरा बन सकती है. अगर चारदिवारी मजबूत नहीं बनी तो किसी भी दिन दीवार गिरने की घटना हो सकती है, जिसका परिणाम भयावह होगा.

वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विराज सिंह ने कहा कि लंबे समय बाद महाविद्यालय को स्थायी प्राचार्य मिला है, लेकिन उनकी निष्क्रियता इस बात की ओर इशारा कर रही है कि महाविद्यालय की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. प्राचार्य की उदासीनता भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

इस विरोध प्रदर्शन में जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, संजित यादव, प्रकाश पाठक, दुर्गेश पाण्डेय, निर्भय ओझा, दिव्यांशु मिश्रा, अभिषेक मिश्र और राहुल केशरी समेत कई छात्र शामिल हुए. परिषद ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.








Post a Comment

0 Comments