आरोप है कि उमेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई और हर बार आरोपी ने बहाने बनाकर उसका गर्भपात करा दिया.
- बार कराया गर्भपात, अब दूसरी लड़की से कर ली शादी
- डुमरांव थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी, आरोपी सिपाही निलंबित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विशिष्ट विशेष सशस्त्र पुलिस (बिसैप)-04 के हरियाणा फार्म डुमरांव में पदस्थापित एक महिला सिपाही का दो वर्षों तक यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने ही सहकर्मी उमेश कुमार, जो बिसैप-04 में सिपाही के पद पर कार्यरत है, पर गंभीर आरोप लगाते हुए डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि उमेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई और हर बार आरोपी ने बहाने बनाकर उसका गर्भपात करा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है.
पटना जिले की रहने वाली पीड़िता ने आवेदन में बताया कि फरवरी 2023 में बिसैप परिसर में उसकी पहली मुलाकात उमेश कुमार से हुई थी. इसके बाद उमेश ने उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बनाए रखा. अप्रैल 2023 में वह जब वाराणसी गई थी, तो उमेश भी वहां पहुंच गया और कैंट इलाके के एक होटल में ठहरते समय जबरन शारीरिक संबंध बनाया. विरोध करने पर आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा, मुंह ढंक दिया और फिर नौकरी जाने की बात कहकर माफी मांगने लगा.
मई 2023 में जब पीड़िता गर्भवती हुई और विवाह का दबाव बनाया, तो उमेश बहन की शादी की वर्षगांठ का बहाना बनाकर उसे देवघर ले गया. वहां एक मंदिर में शादी का नाटक रचाया गया, लेकिन बाद में दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. सितंबर 2023 और सितंबर 2024 में वह फिर से गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार आरोपी ने धोखे से गर्भपात करवा दिया. जब पीड़िता ने सामाजिक रूप से विवाह की मांग की, तो उसने धमकाना शुरू कर दिया.
मई 2025 में उमेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर मानसिक रूप से आहत महिला सिपाही ने डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. विभागीय स्तर पर आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
0 Comments