बताया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आम लोगों को नागरिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल "Civil Defence Warriors Portal" लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से योग्य इच्छुक अभ्यर्थी स्वयंसेवक के रूप में अपना ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं.
- महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, डीएम-एसपी भी रहे मौजूद
- ऑनलाइन पोर्टल से अब जुड़ सकेंगे आम नागरिक, मिलेगा सरकारी प्रशिक्षण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को जनसहभागिता के जरिए मजबूत करने की दिशा में नए कदम की शुरुआत हुई. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के नागरिक सुरक्षा महानिदेशक-सह-आयुक्त डॉ. परेश सक्सेना ने की. बैठक में बक्सर के जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य भी मौजूद रहे.
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आम लोगों को नागरिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल "Civil Defence Warriors Portal" लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से योग्य इच्छुक अभ्यर्थी स्वयंसेवक के रूप में अपना ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा.
निबंधन के बाद जिला पदाधिकारी या उनके नामित पदाधिकारी आवेदन की जांच करेंगे और योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को स्वीकृति दी जाएगी. स्वीकृति मिलने के बाद अभ्यर्थी अधिकारिक रूप से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक माने जाएंगे.
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि निबंधित स्वयंसेवकों को राज्य या जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. यह प्रशिक्षण उन्हें आपदा या संकट की स्थिति में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगा.
इस पहल के जरिए आम नागरिक भी अब सरकारी तंत्र का हिस्सा बनकर समाज की सुरक्षा और सहयोग में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
0 Comments